Site icon NewSuperBharat

रोगी कल्याण समिति के तहत खर्च होंगे सात लाख रुपये

मंडी / 22 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त अरिंदम चौधरी की अध्यक्षता में वीरवार को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल मंडी की रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग परिषद की बैठक हुई। बैठक में समिति के वर्ष 2022-23 के लिए सात लाख रुपये के अनुमानित बजट को स्वीकृति प्रदान की गई। यह राशि जिला आर्युवेदिक अस्पताल के रखरखाव और लोगों की सुविधा के लिए खर्च की जाएगी।इस मौके पर उपायुक्त ने आयुर्वेदिक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समिति अस्पताल में रोगियों को दी जाने वाली सुविधाओं में सुधार को और मजबूती दंे।

बैठक में रोगी कल्याण समिति के तहत पंचकर्मा केन्द्र में लम्बे समय से कार्य कर रहे पंचकर्मा मेसेर्स के इंसेंटिव को 500 से बढ़ाकर 1000 रुपये करने की स्वीकृति प्रदान की गई। समिति द्वारा इस वर्ष अस्पताल में भर्ती रोगियों की सुविधा के लिए 30 हजार रुपये गद्दे खरीदने के लिए, पंचकर्म केन्द्र में नया सामान खरीदने के लिए 75000 रुपये स्वीकृत किए गए हैं जिसमें हीट पीलर, गैस भठ्ठी, पंचकर्म प्रोसिजर रूम के लिए फुटमैट, मसाजर टेवल के लिए मैटरस और 35 लीटर क्षमता का एनएस कुकर खरीदा जाएगा। बायो मैडिकल बेस्ट के निपटारे और गारबेज कलेक्शन के लिए 40-40 हजार रुपये, पंचकर्मा केन्द्र में एलपीजी रिफिल के लिए 110000 रुपये का प्रावधान किया गया है

इस दौरान गवर्निंग परिषद के गैर सरकारी सदस्यों ने अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।जिला आयुर्वेद अधिकारी  डॉ देशराज बन्याल ने रोगी कल्याण समिति के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के तहत रोगियों को पिछले वर्ष उपलब्ध करवाई गई सेवाओं के बारे में अवगत करवाया और आने वाले वर्ष में अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं में किए जाने वाले इजाफे के बारे में बताया।  

इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त नगर निगम मंडी कृष्ण शर्मा, सीएमओ डॉ देवेन्द्र शर्मा, पीओ डीआरडीए केडी सिंह कंबर, सीडीपीओ वंधना शर्मा, उप जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार, अध्यक्ष सेवा भारती नरेश कुमार बैठक में मौजूद रहे।

Exit mobile version