अम्बाला शहर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय एनएसएस स्पेशल कैंप का शुभारम्भ
अम्बाला / 8 फरवरी / न्यू सुपर भारत
अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने मंगलवार एस ए जैन कालेज अम्बाला शहर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय एनएसएस स्पेशल कैंप का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीपशिखा प्रज्वलित करके किया। इस मौके पर उन्होंने कॉलेज की वार्षिक पत्रिका आत्मानंद जिसका थीम आत्मनिर्भर भारत है, का भी विमोचन किया। यहां पहुंचने पर कालेज प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को शॉल भेंट कर व स्मृति चिन्ह देकर उनका भव्य अभिनंदन भी किया।
विधायक असीम गोयल ने एसए जैन कालेज द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि एनएसएस के माध्यम से सेवा भाव का जनून विद्यार्थियों के जीवन में इस अवस्था में भरना बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह विद्यार्थी जीवन ऐसा जीवन होता है जब इसमें सेवाभाव का बीज अंकुरित किया जाता है और विद्यार्थी जब अपने जीवन में सफलता के सपनों को साकार करके जीवन में आगे बढ़ता है तो सेवा का भाव उसमें रहता है और ऐसा होने से समाज के साथ-साथ राष्ट्र की सेवा के लिए वह हमेशा आगे आता है।
उन्होंने कहा कि हम जीवन में कुछ भी बन जाएं लेकिन हमें राष्ट्रवादी जरूर बनना चाहिए। हमारे लिए सबसे पहले हमारा भारत देश है, देश है तो सब कुछ है। उन्होंने अपने सम्बोधन के क्रम में विद्यार्थियों को यह भी कहा कि एनएसएस यानि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना कब हुई थी, इस बारे उनसे चर्चा करते हुए बताया कि वर्ष 1969 में इसकी स्थापना की गई थी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जिन्होंने अपने जीवन में सत्य, अहिंसा और सेवा इन तीनों विधाओं पर जोर दिया है।
उनके जीवन के 100 वर्ष पूरे होने पर यानि 1969 से राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उस समय 37 विश्वविद्यालयों की शुरूआत हुई थी और आज लगभग 37 लाख वैलटिंयर एनएसएस से जुडक़र समाजसेवा के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के लिए भी निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में लगभग 40 हजार यूनिट एनएसएस की है, जिससे जुडक़र वैलंटियर स्वेच्छा से राष्ट्र सेवा व समाज सेवा के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वैलंटियर द्वारा कोरोना काल में जो कार्य किया गया है वह सभी के लिए प्रेरणा के बराबर है।
उन्होंने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि एनएसएस से जुड़े विद्यार्थियों को साल में लक्ष्य भी दिया जाता है और उस लक्ष्य के मुताबिक उन्हें साल में 120 घंटे सेवा प्रकल्प के कार्य से जुडक़र कार्य करना होता है। इन सात दिवसीय शिविर के तहत गांव कालूमाजरा व निहारसा में विभिन्न गतिविधियों के लिए विद्यार्थियों को कार्य करना होगा। यहां पर विद्यार्थियों को घर जैसी सुविधा नहीं मिलेगी और उन्हें अपने सेवा के प्रकल्प को ध्यान में रखते हुए कार्य करना है।
उन्होंने विद्यार्थियों को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी और जीवन में आगे बढने के लिए अपना आशीर्वाद भी दिया। उन्होंने इस अवसर पर जंगल में भीषण आग लगने से सम्बन्धित उदाहरण के तौर पर चिडिय़ा व बंदर की एक बात बताते हुए यह बताया कि जब जंगल में आग लगी थी तो चिडिय़ा ने अपना कत्र्तव्य निभाते हुए यानि सेवा भाव का परिचय देते हुए अपनी चोंच से आग बुझाने का प्रयास करने की भूमिका निभाई थी।
उन्होंने कहा कि एनएसएस से जुड़े विद्यार्थियों द्वारा जो कार्य किए जा रहे वह काफी सराहनीय है। उन्हें आगे भी इस कार्यों बारे अन्य को प्रेरित करते हुए आगे बढऩा है। मंच संचालन की भूमिका प्रो0 भारती द्वारा बखूबी निभाई गई। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा मंगलाचरण व देशभक्ति गीतों की भी प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर प्रो0 धर्मवीर ने एनएसएस से जुड़ी यानि सात दिवसीय स्पेशल कैंप में की जाने वाली गतिविधियों बारे विस्तार से जानकारी दी। कालेज प्राचार्या आभा बंसल ने प्रबंधक कमेटी की ओर से विधायक का यहां पहुंचने पर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर प्रधान कुलदीप जैन, सचिव सुरेन्द्र कुमार जैन, वित्त सचिव सूर्यकांत जैन, कालेज प्राचार्या आभा बंसल, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा0 धर्मवीर, डा0 नवलीन कौर, डा0 सरोज रानी, रैडक्रास प्रभारी डा0 रजत सिंगला, डा0 राजेश चौहान, म्यूूूूजिक टीचर कपिल शर्मा, विधानसभा संयोजक एडवोकेट संदीप सचदेवा, संजीव गोयल टोनी, गुरविन्द्र सिंह मानकपुर के साथ-साथ कालेज स्टाफ व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।