January 11, 2025

सेवा सप्ताह के तहत किया सेवा संकल्प दिवस का आयोजन अतिरिक्त उपायुक्त ने की कार्यक्रम में शिरकत

0

नाहन / 19 सिंतबर / न्यू सुपर भारत

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आस्था वैलवेयर सोसायटी के माध्यम से संचालित डे केयर सेंटर नाहन में आज सेवा संकल्प दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी तोमर ने शिरकत की।इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने समाज के प्रति वरिष्ठ नागरिकों के योगदान को सराहा तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य व सुखद भविष्य की कामना की। 

जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के साथ इस विशेष सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी सांझा की गई तथा विभाग द्वारा वरिष्ठजनों हेतु क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

शिविर में क्षेत्र के 52 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, जिनके समक्ष विभाग की उनके प्रति प्रतिबद्धता तथा सेवा संकल्प की प्रतिज्ञा प्रशासन की ओर से दर्शाई गई।

इस आयोजन को वरिष्ठ नागरिकों की इच्छानुरूप एक रंगारंग आयोजन के रूप में मनाया गया जिसमें न केवल उनकी प्रतिभा को दर्शाया गया बल्कि समाज में नैतिकता पतन, नशे का व्यसन आदि मुद्दों पर भी प्रशासन व विभाग सम्बन्धी भूमिका बारे भी उनसे राय ली गई।

क्षेत्र के प्रबुद्ध वरिष्ठ नागरिकों द्वारा इस प्रकार के आयोजन की पहल की सराहना की गई।इस अवसर पर प्रोफेसर अमर सिंह चौहान, प्रोफेसर सुरेश जोशी, असलम खान, पुष्पा बेदी, अर्चना सैनी सहित अन्य प्रबुद्ध वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *