ऊना / 1 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने जिला ऊना के सभी राजस्व अधिकारियों को मिशन मोड पर इंतकाल, निशानेही तथा तकसीम जैसे राजस्व मामलों को मिशन मोड पर निपटाने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। आज सभी राजस्व अधिकारियों के साथ आयोजित एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी ने कहा कि आने वाले छह माह के लिए सभी अधिकारी लंबित मामलों के निपटारे पर विशेष ध्यान दें और सभी राजस्व मामलों में जीरो पेंडेंसी सुनिश्चित करें।
कोई भी राजस्व मामला एक माह से अधिक तक लंबित नहीं रहना चाहिए। राघव शर्मा ने कहा कि एक मार्च 2021 से 28 फरवरी 2022 तक जिला ऊना में इंतकाल के कुल 22,662 केस थे जिनमें से 20,352 का निपटारा कर दिया गया है, जबकि 2310 लंबित हैं। वहीं निशानदेही के 4223 मामले थे, जिनमें से 2568 का निपटारा किया गया और 1655 लंबित हैं। वहीं तकसीम के 4793 केस थे, जिनमें से 743 का निपटारा कर दिया गया, जबकि 4050 अभी भी लंबित हैं। उन्होंने लंबित सभी केसों का जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए और
कहा कि वह स्वयं जल्द ही एक बार फिर इनकी समीक्षा करेंगे। उन्होंने जिला राजस्व अधिकारी जोगिंदर पटियाल को निर्देश दिए कि वह मिशन मोड पर इन मामलों के निपटारे के लिए तहसील स्तर पर जाकर समीक्षा करें और लंबित प्रत्येक केस का स्टेटस जांचे, ताकि उनका निपटारा जल्द किया जा सके। राघव शर्मा ने कहा कि इस कार्य के लिए ऑफिस कानूनगो की सहायता भी ली जा सकती है।
जिलाधीश राघव शर्मा ने इसके अतिरिक्त ई-डिस्ट्रिकट के माध्यम से आने वाले प्रमाण पत्रों के आवेदन का निर्धारित समय में निपटारा करने के दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने राजस्व विभाग के संबंधित अन्य कार्यों की समीक्षा भी की। बैठक में एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, एसडीएम मनेश कुमार यादव, डॉ. निधि पटेल, विनय मोदी, विकास शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी जोगिंदर पटियाल सहित जिला के सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।