ऊना / 16 सितंबर / राजन चब्बा
इनरव्हील क्लब ऊना की नई टीम का इंस्टॉलेशन सेरेमनी जेस प्लाजा होटल में कोविड-19 का पालन करते हुए की गई ।इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सुमन पुरी व सचिव किरण भ्याना की टीम ने पदभार ग्रहण किया ।इस दौरान टीम के सभी सदस्यों को परिचय करवाया गया ।वही कोरोना काल में बेहतरीन कार्य करने पर स्वास्थ्य विभाग के चालक धर्मेंद्र व वैक्सीनेशन करने वाली कर्मा देवी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सुमन पुरी ने कहा कि क्लब का उद्देश्य सेवा व महिला सशक्तिकरण है जिसको लेकर के लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेवा के कार्यों के माध्यम से किसी के जीवन में परिवर्तन लाने का यहां काम हो रहा है ।वही बच्चों की पढ़ाई ,जरूरतमंद को राशन देने के साथ साथ गरीब की मदद के लिए भी इनरव्हील टीम आगे बढ़ कर के काम कर रही। सुमन पुरी ने कहा कि इनरव्हील क्लब की सारी टीम बेहतर समाज के निर्माण के लिए भी काम कर रही है। महिलाओं का सशक्तिकरण हो इस दिशा में भी काम किया जा रहा है ।महिलाएं अधिक से अधिक सेवा कार्यों से जुड़े इस को लेकर बेहतर प्रयास हुए हैं और नए सदस्य क्लब के साथ जुड़ रहे।
उन्होंने कहा कि पदभार ग्रहण समारोह क्लब की एक औपचारिकता है लेकिन हम सब क्लब में एक टीम बन कर के काम करते हैं और टीम के रूप में ही सामाजिक परिवर्तन लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी क्लब बेहतर काम करेगा और आज भी वैक्सीनेशन के लिए सराहनीय कार्य करने हेतु कर्मो देवी व कोरोना सैंपल ले जाने वाले स्वास्थ्य विभाग के चालक धर्मेंद्र को सम्मानित किया गया है। वही इस अवसर पर क्लब की सचिव किरण भयाना ने कहा कि क्लब का उद्देश्य समाज में फैली कुरीतियों को दूर करते हुए सही मायनों में जरूरतमंद तक पहुंचकर मदद करना है और इनरव्हील क्लब पिछले लंबे समय से बेहतरीन काम कर रहा है ।
उन्होंने कहा कि जहां हम सेवा के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं ।वहीं अपनी संस्कृति की विरासत को भी आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुषमा वशिष्ट, पूर्व सचिव रंजना जसवाल ,मीरा मेहता ,सीमा विशिष्ट, अमरजीत, कमला कँवर, नीलम शाही, रमा कँवर,तजिंदर, मोनिका कौशल, श्वेता, शिवानी, कोमल, रजिता, मेघा ओहरी,शोभा सोनी, सोनिका ठाकुर ,बंदना कपूर, पूजा कपिला, रमा कालिया, निशा शारदा, आस्था पुरी, प्रियंका पुरी, सोमलाल धीमान, रोटरी क्लब से अनिल विशिष्ट, सुमित अरोड़ा ,एचएन चिट्टू,ओंकार कसाना, संजीव पुरी, संजीव अग्निहोत्री, जितेंद्र कँवर, नीलम अग्निहोत्री, डॉ. इंदु व बबली सहित अन्य उपस्थित रहे।