पंचायती राज संस्थाओं के उप-चुनाव हेतु अधिसूचित किये संवेदनशील, अति संवेदनशील और सामान्य मतदान केंद्र
नाहन / 26 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
जिला सिरमौर के विकास खण्ड नाहन, राजगढ़ और पांवटा साहिब की 4 ग्राम पंचायतों में पंचायती राज संस्थाओं के उप-चुनाव संचालित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर द्वारा संवेदनशील, अति संवेदनशील और सामान्य मतदान केंद्रों की अधिसूचना जारी की गई है।
अधिसूचना के अनुसार विकास खण्ड नाहन की ग्राम पंचायत बगड़ के वार्ड न0 1 जैन्चा माझाई में राजकीय प्राथमिक पाठशाला जैन्चा माझाई कमरा न0 1 को सामान्य, वार्ड न0 2 दीद बगड़ 1 में राजकीय प्राथमिक पाठशाला दीद बगड़ कमरा न0 1 को संवेदनशील, वार्ड न0 3 चमयाणा में राजकीय प्राथमिक पाठशाला दीद बगड़ कमरा न0 2 को सामान्य, वार्ड न0 4 दीद बगड़ 2 में राजकीय माध्यमिक पाठशाला बगड़ कमरा न0 3 को सामान्य और वार्ड न0 5 दीद बगड़ 3 में राजकीय माध्यमिक पाठशाला बगड़ कमरा न0 4 को सामान्य अधिसूचित किया गया है।
इसी प्रकार, विकास खण्ड राजगढ़ की ग्राम पंचायत शाया सनौरा के वार्ड न0 1 धामला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनौरा कमरा न0 1 को संवेदनशील, वार्ड न0 2 नोहरी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनौरा कमरा न0 2 को संवेदनशील, वार्ड न0 3 सनौरा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनौरा कमरा न0 3 को संवेदनशील, वार्ड न0 4 शाया में राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोहड़ी कमरा न0 1 को संवेदनशील तथा वार्ड न0 5 रोहड़ी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोहड़ी कमरा न0 2 को संवेदनशील अधिसूचित किया गया है।
विकास खण्ड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत हरिपुर खोल के वार्ड न0 5 हरिपुर-1 में राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुर कमरा न0 1 को संवेदनशील और ग्राम पंचायत मिश्रवाला के वार्ड न0 2 मिश्रवाला-2 में सामुदायिक भवन मिश्रवाला को सामान्य अधिसूचित किया गया है।