कुल्लू / 29 सितम्बर/ एनएसबी न्यूज़
अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य पर एक अक्तूबर को कुल्लू जिला में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तरीय समारोह कुल्लू के देव सदन में होगा। जिला कल्याण अधिकारी समीर कुमार ने बताया कि इस समारोह में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिक से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
समीर कुमार ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए देव सदन मंे ही स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित कई वयोवृद्ध लोगों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। जिला स्तरीय समारोह में इन सभी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जाएगी, ताकि वरिष्ठ नागरिक इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
समीर ने कहा कि बढ़ती उम्र में वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य से संबंधित कई समस्याएं आती हैं। इसको देखते हुए एक अक्तूबर को देव सदन में वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जाएगा। जिला कल्याण अधिकारी ने वरिष्ठ नागरिकों से इस समारोह में भाग लेने की अपील की है।