Site icon NewSuperBharat

नेशनल हाॅकी गेम्स में भाग लेने के लिए प्रदेश की सीनियर और जूनियर टीमें हुईं रवाना

ऊना / 8 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

राष्ट्रीय हाॅकी गेम्स में भाग लेने के लिए आज हिमाचल की टीमों इंदिरा स्टेडियम से रवाना हुईं। इस मौके पर छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती नेे जूनियर और सीनियर टीमों के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। 

इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए बड़़े गर्व की बात है कि नैशनल हाॅकी गेम्स में भाग लेने के लिए प्रदेश की टीमें जा रही हैं। उन्होंने कहा कि दोनों वर्ग की टीमों के खिलाड़ियों को आज मिलने का मौका मिला है। दोनों टीमें आज अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई हैं जो अपनी-अपनी स्पर्धा में प्रदेश का नेतृत्व करेंगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। एक ओर जहां खेल स्टेडियमों का निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं वहीं विभिन्न शिक्षण संस्थानों में खेल सामग्री वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी बढ-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। पढ़ाई के अलावा खेेलों में भी करियर के बेहद सफल अवसर हैं।

उन्होंने कहा कि युवाओं को नशों जैसी कुरीति से दूर रहना चाहिए और अपनी ऊर्जा खेल गतिविधियों में लगानी चाहिए। अपनी प्रतिभा को निखारकर खिलाड़ी राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं मेें नेतृत्व करके अपने देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं।इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा, बालीबाल कोच तपे राम, टेबल टेनिस कोच पूजा ठाकुर, युवा संयोजक सुमन लता, बैडमिंटन कोच संजय कुमार, हाॅकी कोच आशीष सेन, जूनियर हाॅकी टीम कोच धर्मपाल सिंह, सीनियर हाॅकी टीम कोच मोतीलाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version