January 9, 2025

विभाग विकास परियोजनाओं की रिपोर्ट भेजें : डीसी प्रदीप कुमार

0

फतेहाबाद / 22 फरवरी / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने विभागों में चल रहे विकास कार्यों और पूर्ण हो चुकी विकास परियोजनाओं की रिपोर्ट अविलंब उनके कार्यालय में भेजें। इसके साथ ही उपायुक्त ने भविष्य में प्रस्तावित परियोजनाओं के भी प्रस्ताव मांगे हैं। उपायुक्त प्रदीप कुमार मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की मासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने सभी विभागों से कहा कि वे अपनी विभागीय प्रगति रिपोर्ट हर माह की 5 तारीख को उपायुक्त कार्यालय में अवश्य भेजें। समय पर रिपोर्ट न भेजने वाले संबंधित विभागाध्यक्षों पर कार्यवाही की जाएगी। उपायुक्त मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों को समय पर पूरा करने के आदेश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम ने कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे विभागों के कार्यों का निरीक्षण करें और उसकी गुणवत्ता को भी जांचे। गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार और अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

उपायुक्त ने जिला में चले महासफाई अभियान की समीक्षा की और कहा कि प्रदेश में इस अभियान में बेहतरीन कार्य करने में जिला अग्रणी रहा है। अब यह अभियान 28 फरवरी तक निरंतर चलेगा। इसके लिए विभाग अपनी गतिविधि जारी रखें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत द्वितीय चरण के मेले 2 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे। इन मेलों में चिन्ह्ति परिवारों की आजीविका बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा और उन्हें सरकारी विभागों की योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

उपायुक्त ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों के मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण को बढ़ाएं। निर्धारित 28 फरवरी तक सभी किसानों का पोर्टल पर पंजीकरण करवा दिया जाए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण अभियान, लिंगानुपात, आरटीपीसीआर सैंपल की प्रगति की भी समीक्षा की।

उपायुक्त ने सभी विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे जो लक्ष्य वित्त वर्ष में विभागों के तय किए गए है, वे सभी पूर्ण किए जाएं।

बैठक में एडीसी अजय चोपड़ा, एसडीएम डॉ. चिनार चहल, राजेश कुमार, सुभाष चंद्र, सीटीएम सुरेश कुमार, जिप सीईओ मनोज कुमार, जिप अतिरिक्त सीईओ अमित कुमार, डीआरओ हरि ओम अत्री, डीडीपीओ बलजीत सिंह चहल, कार्यकारी अभियंता देवेंद्र सिंह, जीएम रोडवेज शेर सिंह, तहसीलदार रणविजय सुल्तानिया, विजय मोहन सियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *