दहकौरा रोड पर किया 60 कट्टे यूरिया खाद जब्त : एसडीओ
बहादुरगढ़ / 16 फरवरी / न्यू सुपर भारत
उपमंडल कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के एसडीओ डॉ सुनील कौशिक ने बताया कि दहकौरा रोड पर आसौदा थाना पुलिस ने एक गाड़ी में बिना बिल के 60 कट्ïटे यूरिया खाद कृषि उपयोग पकड़ा है। यह खाद एक जीप में भरकर सांपला से नजफगढ़ (दिल्ली) ले जाया जा रहा था। पुलिस ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की शिकायत पर आवश्यक वस्तु अधिनियम, फर्टिलाइजर मुवमेंट कंट्रोल आर्डर एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।
एसडीओ ने बताया कि कृषि उपयोग हेतू निर्मित पकड़ा गया यूरिया खाद बिना बिल व कागजात के था। विभाग द्वारा प्रारंभिक जांच उपरांत 45 -45 किलोग्राम के 60 कट्ïटे यूरिया कृषि उपयोगी खाद, वाहन चालक और वाहन को आसौदा पुलिस के हवाले कर दिया है। विभाग की शिकायत पर थाना पुलिस आसौदा ने विभिन्न धाराओं के तहत
केस दर्ज कर कानूनन कार्यवाही शुरू कर दी है।