November 25, 2024

सरबत सेहत बीमा योजना के लाभार्थियों के ई- हैल्थ कार्ड बनाने के लिए रविवार भी खुलेंगे सभी सेवा केंद्र: अमित कुमार पांचाल

0


– जिले के 25 सेवा केंद्रों में लाभार्थी बनवा सकते हैं ई-कार्ड


–  ए.डी.सी ने योजना के लाभार्थियों को जल्द से जल्द ई कार्ड बनवाने की अपील की



होशियारपुर / 06 मार्च / न्यू सुपर भारत


अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) अमित कुमार पांचाल ने बताया कि सरबत सेहत बीमा योजना के लाभार्थियों के ई-हैल्थ कार्ड बनाने के लिए रविवार 7 मार्च को भी जिले के सभी 25 सेवा केंद्र खुले रहेंगे। उन्होंने इस योजना के लाभार्थियों को अपील करते हुए कहा कि वे अपना ई-हैल्थ कार्ड जरुर बनवाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हर लाभार्थी तक इस योजना का लाभ पहुंचाने के  लिए प्रयासरत है, इस लिए लाभार्थी भी अपना कार्ड बनवा कर अपनी स्वास्थ्य सुरक्षा को यकीनी बनाएं।


अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थी अपना व अपने परिवार का सरकारी व सूचीबद्ध प्राईवेट अस्पतालों में 5 लाख रुपए रुपए तक का कैशलैस इलाज का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी योज्य लाभार्थी अपने दस्तावेज ले जाकर अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकता है, जिसके अंतर्गत स्मार्ट राशन कार्ड लाभार्थी अपने आधार कार्ड या राशन कार्ड, छोटे व्यापारी अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड या पैन कार्ड, जे-फार्म धारक व छोटे किसान अपने आधार कार्ड या राशन कार्ड, निर्माण कल्याण बोर्ड के अंतर्गत रजिस्टर्ड मजदूर अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड या रजिस्ट्रेशन कार्ड व पीले कार्ड धारक पत्रकार अपना आधार कार्ड या पीला पहचान पत्र लेकर अपना ई-कार्ड बनवा सकते हैं।

उन्होंने लगाए जा रहे कैंपों का लोगों को अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत आते परिवार अपने ई-कार्ड जरुर बनवाएं। यह कार्ड बनवाने की फीस 30 रुपए प्रति कार्ड है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपनी योज्यता वैबसाइट 222.ह्यद्धड्ड.श्चह्वठ्ठद्भड्डड्ढ.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाकर अपने आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्र नंबर को भर कर चैक कर सकता है।

उन्होंने कहा कि जिले के सभी 13 सरकारी अस्पतालों के अलावा जिले के 15 प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध किए गए हैं।अमित कुमार पांचाल ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से हर लाभार्थी का कार्ड बनाने के लिए इसे अभियान के रुप में लिया गया है। जिले में जहां लाभार्थी सेवा केंद्रों में अपने ई कार्ड बनवा रहे हैं वहीं गांव स्तर पर भी वे कामन सर्विस सैंटर के माध्यम से अपना कार्ड बनवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कामन सर्विस सैंटर के विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर(वी.एल.ई) गांव स्तर ई कार्ड बनाने में सराहनीय योगदान दे रहे हैं और कैंप लगाकर लोगों के ई कार्ड बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से जिले में जागरुकता वैन भी गांवों व कस्बो में जाकर लोगों को कार्ड बनवाने के लिए जागरुक कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *