Site icon NewSuperBharat

नादौन में सिक्योरिटी गार्ड के साक्षात्कार 21 को

हमीरपुर / 19 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

पंजाब के सरहिंद की निजी कंपनी मैसर्ज सिक्योरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेज इंडिया  लिमिटेड 21 अप्रैल को सुबह साढे दस बजे उपरोजगार कार्यालय नादौन में सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों के लिए साक्षात्कार लेगी। इन पदों के लिए अभ्यर्थी कम से कम दसवीं पास होना चाहिए तथा उनकी आयु 21 से 37 वर्ष के बीच हो।

जिला रोजगार अधिकारी सुधा सूद ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को साढे 12 हजार रुपये से लेकर 16 हजार रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। सुधा सूद ने बताया कि सभी पात्र उम्मीदवारों को उनके मोबाइल नंबर पर साक्षात्कार की सूचना भेज दी गई है।

यदि किसी उम्मीदवार को उसके मोबाइल नंबर पर सूचना नहीं मिली हो और वह उपरोक्त योग्यता रखता हो तथा उसका नाम किसी भी रोजग़ार कार्यालय में पंजीकृत हो तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों, दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ व हिमाचली स्थायी निवासी प्रमाण पत्र के साथ 21 अप्रैल को साक्षात्कार में भाग ले सकता है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष संख्या 01972-222318 पर संपर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version