November 24, 2024

एचटेट की परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे मेंं धारा 144 लागू

0

झज्जर / 29 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 3 व 4 दिसंबर 2022 को आयोजित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों की परिधि में आपराधिक प्रक्रिया 1973 के अनुसार धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के तहत जिला में परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति इक्कठा होने पर पाबंदी रहेगी और कोई भी व्यक्ति घातक हथियार, अस्त्र-शस्त्र, विस्फोटक सामग्री लेकर नहीं चल सकता।

जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह के आदेशानुसार कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकता है। आदेशों की अवहेलना करने वाले तथा असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। परीक्षा केंद्रों के नजदीक 200 मीटर की परिधि में सभी फोटोस्टेट/जीरोक्स/डुप्लिकेटिंग व ट्रांसमिटिंग की दुकानें भी बंद रहेगी। ये आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस या अन्य सरकारी अधिकारी / कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। इन आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल तीन की परीक्षा आगामी 3 दिसंबर को दोपहर बाद 3 बजे से सायं 5:30 बजे, लेवल दो की परीक्षा 4 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक तथा लेवल एक की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5:30 बजे तक जिला में बनाए गए 18 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।

इन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा :
जिलाधीश ने बताया कि एचटेट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें डीएच लारेंस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोहतक रोड झज्जर, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाईन झज्जर, इलाइट इंटरनैशनल स्कूल ग्वालीसन, राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू कॉलेज झज्जर, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान झज्जर बी-1 व बी-2, एचआर ग्रीन फिल्ड वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बादली रोड झज्जर, इंदिरा प्रियदर्शनी महिला महाविद्यालय गुरूग्राम रोड झज्जर,

इंडो अमेरिकन स्कूल झज्जर, के.एस.एम. पब्लिक स्कूल झज्जर, करण पब्लिक स्कूल मॉडल टाऊन झज्जर, एल.ए. वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 9 झज्जर, महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय  झज्जर, आकाश इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर 36 नूना माजरा बहादुरगढ़, दी ट्रिनिटी स्कूल सैक्टर 3 ओमेक्स सिटी बहादुरगढ़, दिल्ली पब्लिक स्कूल 7 केएम स्टोन झज्जर रोड बहादुरगढ़, फाउंडेशन पब्लिक स्कूल नजदीक गैस एजेंसी झज्जर रोड बहादुरगढ़, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहादुरगढ़ सैंटर नंबर 18 व 19,

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़, हरदयाल पब्लिक स्कूल नजफगढ़ रोड बहादुरगढ़, माउंट व्यू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छारा बेरी रोड सैक्टर 2 बहादुरगढ़, एस.डी.एम पब्लिक स्कूल गांव देसलपुर बहादुरगढ़, एस.आर. सेंचुरी पब्लिक स्कूल दिल्ली रोहतक रोड बहादुरगढ़, सैंट सोलजर एम.आर. वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन.एच. 10 रोहतक दिल्ली रोड सांखौल बहादुरगढ़, स्कॉलर ग्लोबल स्कूल गांव नूना माजरा झज्जर रोड डीपीएस के सामने बहादुरगढ़ तथा श्रीरामा भारती पब्लिक स्कूल सैनिक नगर नजदीक सैक्टर 6 बहादुरगढ़ में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *