Site icon NewSuperBharat

भरमौर में मतदान अधिकारियों के लिए द्वितीय पूर्वाभ्यास आयोजित

भरमौर / 5 नवंबर / न्यू सुपर भारत

विधानसभा क्षेत्र भरमौर के तहत मतदान अधिकारियों के लिए आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और डीएवी पब्लिक स्कूल भरमौर के परिसर में द्वितीय पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया।पूर्वाभ्यास में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी भरमौर नरेंद्र कुमार ने कर्मचारियों को कर्तव्य निष्ठा के साथ चुनाव प्रक्रिया का निर्वहन करने के निर्देश दिए ।उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का गहनता से अध्ययन करें ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो।

निर्वाचन अधिकारी ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मतदान कर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट से संबंधित जानकारीप्रदान की । द्वितीय पूर्वाभ्यास में 296 मतदान अधिकारी शामिल रहे । पूर्वाभ्यास सत्र दो स्थानों राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और डीएवी पब्लिक स्कूल भरमौर के परिसर में आयोजित हुए। इस दौरान नोडल ऑफिसर ट्रेनर निशांत ठाकुर ,उद्यान कृषि अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा , इलेक्शन कानूनगो अजय शर्मा , मास्टर ट्रेनर कृष्ण सिंह उपस्थित रहे।

Exit mobile version