November 16, 2024

पठानकोट के साथ लगते हिमाचल में पड़ते क्षेत्र तीसरे दिन भी चला सर्च अभियान

0


नंगलभुर 13  अक्टूबर (विकास)   आतंकी हमले की इनपुट को लेकर पंजाव का जिला गुरदासपुर, पठानकोट हाई अलर्ट पर है और बही पठानकोट के साथ लगते हिमाचल में पड़ते क्षेत्र में भी डीएसपी नूरपूर की अगुबाही में तीन दिन से लगातार सर्च अभियान जारी है ।सर्च अभियान के तीसरे दिन आज फिर

नूरपुर के डीएसपी डॉ. साहिल अरोड़ा ने आज थाना इंदौरा के थाना प्रभारी सुरिंदर सिंह धीमान,थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया ,चौकी प्रभारी ढांगूपीर के साथ साथ 100 से ऊपर पुलिस कर्मियों ने को साथ लेकर सर्च अभियान चलाया । जानकारी देते हुए डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि पंजाब में हाई अलर्ट को लेकर हिमाचल पुलिस पूरी तरह से चौकस है

उन्होंने बताया कि नूरपुर व इंदौरा उपमंडलों के तहत पड़ते माजरा, डमटाल, भद्रोया, कंडबाल, लोध्वा, बेली महंता, ढांगू पीर एरिया में पड़ते जंगल की चप्पे चप्पे की सर्च की । इस दौरान इन गांवों में पड़ते स्टोन क्रशरों, झुग्गी झोपड़ियों में रह रहै लोगो व गुज्जर समुदाय के घरों में भी सर्च अभियान चलाया ओर उनके तमाम दस्तावेजो को चैक किया गया

इस दौरान क्षेत्र में पड़ते निजी होटलो ओर में भी चैकिंग की गई ओर इस कार्यवाही के दौरान कोई भी मामला नही पाया गया है । बही ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी के प्रभारी सबइंस्पेक्टर जीत सिंह ने भी मंड क्षेत्र में जगह जगह सर्च अभियान चलाया ।

बही डीएसपी नूरपूर ने क्षेत्र के लोगो को सतर्क रहने को कहा है और यह भी कहा के अगर आपके गाँव या आस पास कोई संधिक्त व्यक्ति जा कोई संधिक्त बस्तु दिखाई देती है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे । यह अभियान जारी रहेगा

फोटो पुलिस द्वारा पठानकोट के साथ लगते हिमाचल में पड़ते क्षेत्र तीसरे दिन भी चला सर्च अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *