एसडीएम डॉ. निधि ने जांचे ऊना के बाजार व कंटेनमेंट जोन
ऊना / 24 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल ने शनिवार के दिन बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने मेन बाजार, न्यू आईएसबीटी तथा पीरनिगाह रोड पर दुकानों की जांच की। उन्होंने कहा कि शनिवार व रविवार के दिन सिर्फ फल, सब्जी, दूध व डेयरी की दुकानें प्रातः 7 बजे से सांय 8 बजे तक खुल सकेंगी। जिम व खेल परिसर भी शनिवार व रविवार के दिन बंद रहेंगे।डॉ. निधि पटेल ने कहा कि सोमवार से शुक्रवार के लिए भी समय अवधि निश्चित की गई है।
फल, सब्जी, दूध व डेयरी की दुकानें प्रातः 7 बजे से सांय 8 बजे तक खुल सकेंगी। जबकि बाकी दुकानें प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी। दवा की दुकानों, ढाबा, होटल व रेस्त्रां के लिए समय की कोई पाबंदी नहीं है।
उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि कोरोना महामारी को रोकने में सरकार व प्रशासन द्वारा जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें।इसके बाद एसडीएम ऊना ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने वार्ड नंबर 4 में कोविड संक्रमितों से बात की तथा उनका हौसला बढ़ाया