November 25, 2024

एसडीएम डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि कोविड-19 से सावधानी रखकर ही बचा जा सकता है

0

-कोरोना से जंग अभी जारी है-बचाव के लिए अपनी बारी आने पर लगवाएं वैक्सिन।

नारायणढ़ / 21 मार्च / न्यू सुपर भारत


एसडीएम डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि कोविड-19 से सावधानी रखकर ही बचा जा सकता है। कोरोना से जंग अभी जारी है। खतरा कम जरूर हुआ है पर खत्म नहीं हुआ हैं। कोरोना वायरस से बचने के लिए नियमित रूप से हाथ धोंए, मास्क का प्रयोग करें तथा लक्ष्ण दिखाई देने पर अपनी जांच करवाएं


एसडीएम ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करना बेहद जरूरी हैं और लोग मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य समझे, इसके लिए थोड़ी सख्ताई भी की जा रही हैं। इसके लिए प्रशासन द्वारा उपमण्डल में अधिकारियों की विभिन्न टीमें लगाई गई हैं, जोकि बिना फेस मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले लोगों के चालान कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उपमण्डल में मास्क न लगाने वाले लगभग 161 लोगों के चालान पुलिस प्रशासन द्वारा दो दिन शनिवार व रविवार को किए गए हैं तथा उन्हें मास्क भी उपलब्ध करवाएं जा रहें हैं।

उन्होंने कहा कि लोग फेस मास्क लगाने में बिलकुल भी ढिलाई न बरते तथा जब भी घर से बाहर निकले मास्क लगाकर निकले, भीड़-भाड़ वाले स्थानों से दूर रहें, सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करें, हाथों को नियमित रूप से साबुन व पानी से धोंए या सैनिटाईजर का प्रयोग करें। अपनी बारी आने पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सिन अवश्य लगवाएं।


थाना प्रबन्धक शहजादपुर विरेन्द्र वालिया ने बताया कि लोगों को कोविड-19 के खतरे से सावधान करने के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके अन्तर्गत लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ बाजार व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों के चालान किए गए हैं और उन्हें मास्क दिए गए है। उन्होंने बताया कि शनिवार को 18 तथा रविवार को 40 लोगों के चालान किए गए हैं, जिन्होंने फेस मास्क नहीं लगा रखा था।

थाना प्रबन्धक नारायणगढ़ गुरमेल सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा फेस मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के चालान किए गए हैं। उन्होनें बताया कि शनिवार तथा रविवार को लगभग 100 लोगों के चालान किए गए हैं जिन्होंने मास्क नहीं लगा रखा था। उन्होंने बताया कि मास्क न लगाने वाले जिस व्यक्ति का चालान किया गया है उसे 5 मास्क से दिए गए हैं और उससे यह भी कहा गया है कि वह स्वयं व अपने परिजनों को भी मास्क लगाने आदि नियमों का पालन करवाएं।

उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वे बिना मास्क के बाहर न निकलें, अपनी तथा दूसरों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए कोविड-19 से बचाव हेतू सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई गई सावधानियों एवं नियमों का पालन करें।


नगर पलिका सचिव गुलशन कुमार ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में लोगों को कोरोना वायरस के सक्रमंण से बचाव हेतू जागरूक करने के लिए नगरपालिका द्वारा बाजार व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मुनादी एवं अनाउंसमेन्ट करवाई जा रही हैं और लोगों को बताया जा रहा है कि वे कोरोना वायरस से बचाव के लिए जो भी जरूरी सावधानियां है उनका पालन करें।

इस के साथ ही लोगों को पोलिथीन का प्रयोग न करने के बारे में भी जागरूक किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि जो लोग बिना मास्क के घूमते पाए जाते है तों उनके चालान नगरपालिका द्वारा भी किए जा रहें है। ऐसे तीन लोगों के चालान किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *