Site icon NewSuperBharat

एसडीएम ने लिया जाखौदा गांव में जलनिकासी का जायजा

बहादुरगढ़ / 01 नवंबर / न्यू सुपर भारत

एसडीएम भूपेंंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ जाखौदा गांव मेंं जल निकासी व्यवस्था और नूना माजरा के स्कूल का निरीक्षण किया। एसडीएम ने निरीक्षण उपरांत बताया कि नूना माजरा के राजकीय स्कूल के प्रांगण से पानी निकाल दिया गया है। स्कूल प्रांगण का ग्रांउड लेवल ठीक और सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश संबंधित विभाग को दे दिए गए हैं।

एसडीएम ने बताया कि जाखौदा गांव में बरसात का पानी भरा हुआ है। प्रशासन के मार्गदर्शन में सिंचाई और पंचायतीराज विभाग द्वारा जल निकासी व्यवस्था की गई है। जाखोदा गांव मेंं बिजली व डीजल चालित कुल छह पंप सेट पानी निकालने के लिए लगाए गए हैं। जरूरत पडऩे पर और पंप सेट बढ़ा दिए जाएंगे। जल निकासी व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान बीडीपीओ युद्घवीर सिंह, सिंचाई विभाग की एसडीओ प्रियंका सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

एसडीएम ने बताया कि उपायुक्त श्याम लाल पूनिया के मार्गदर्शन मेंं उपमंडल में जल निकासी के कार्य में तेजी लाई गई है। जल निकासी व्यवस्था का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। जहां पर जरूरत है, जल निकासी व्यवस्था को और दुरस्त किया जाएगा। प्रशासन का प्रयास है किसी भी खेत में पानी न रहे।

Exit mobile version