एसडीएम ने की खंड महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा
बहादुरगढ़ / 19 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को लघु सचिवालय कार्यालय में खंड महिला एवं बाल विभाग की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों और योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पोषण आहार, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को और प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करने के दिशा-निर्देश एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम सामाजिक उत्थान का कार्य है। विभाग यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बेटी गृभ में ना मारी जाए। इसके लिए निरंतर निगरानी की जरूरत है। बैठक में सीडीपीओ ने बताया कि विभाग द्वारा कम लिंगानुपात वाले क्षेत्रों की पहचान की हुई है और विशेष निगरानी रखी जा रही है।
एसडीएम ने कहा कि बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हुई हैं, जैसे सुकन्या समृद्घि योजना,स्कूल छोड़ चुकी बालिकाओं को दोबारा स्कूल में प्रवेश दिलाना, आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से बेहतर पोषण आहार उपलब्ध कराना, केवल लड़कियों की माताओं को सम्मानित करना आदि के बारे में पात्र परिवारोंं को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि संस्थागत डिलिवरी पर भी फोकस रखें। गर्भवती माता के बारे मेंं जानकारी मिलते ही उक्त महिला का स्वास्थ्य विभाग में पंजीकरण अवश्य करवाएं।
एसडीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ प्रत्येक पात्र माता तक पंहुचना चाहिए। यह शिशु व माता के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए जरूरी है । योजना के तहत आर्थिक मदद समय पर दिलवाएं और उनका सही मार्गदर्शन करें ताकि अंतिम पात्र माता तक योजना का लाभ पंहुचे । बैठक में सीडीपीओ सरोज देवी, सीडीपीओ प्रियंका देवी, सुपरवाइजर, शिक्षा, पंचायतीराज सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।