एसडीएम रविंद्र कुमार व डीएसपी राहुल देव ने लिया फाइनल रिहर्सल का जायजा
झज्जर / 13 अगस्त / न्यू सुपर भारत
आजादी अमृत महोत्सव में देश का 76 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को बेरी के खेल स्टेडियम में हर घर तिरंगा की थीम पर फोकस रखते हुए गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। उपमंडल पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग परेड का निरीक्षण करते हुए परेड मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह सुबह नौ बजे ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। शनिवार को खेल स्टेडियम मेंं स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल हुई।
एसडीएम रविंद्र कुमार व डीएसपी राहुल देव ने फाइनल रिहर्सल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में देश की आजादी का पर्व भव्य व गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अशोक कुमार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।