एसडीएम निधि पटेल ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण
![](https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2022/08/image-2-1024x467.jpg)
ऊना / 27 अगस्त / न्यू सुपर भारत
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 अभियान के तहत आज निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम प्राथमिक पाठशाला रक्कड़ व जलग्रां टब्बा, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देहलां व बसदेहड़ा के पोलिंग बूथों पर पहुंचीं।
यह अभियान नए वोट बनाने, वोट कटवाने व मतदाता सूचियों में किसी प्रकार की त्रुटि का शुद्धिकरण करने के लिए चलाया जा रहा है, जो आगामी 11 सितम्बर तक चलेगा। एसडीएम ने बूथां पर जाकर अभियान के लिए अभिहित अधिकारी व बीएलओ की कार्य प्रणाली का स्वयं निरीक्षण किया। उन्होंने भरे जा रहे तीनां मतदाता फार्म 6, फार्म 7 व फार्म 8 की स्वयं जांच की। इस दौरान निर्वाचन कानूनगो हरजीत सिंह भी साथ में मौजूद रहे।