एसडीएम नीरज ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
अम्बाला / 30 मार्च / न्यू सुपर भारत
एसडीएम नारायणगढ़ नीरज ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित की जा रही 12वीं की परीक्षा के तहत आज उपमंडल नारायणगढ के अंतर्गत आने वाले कईं परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जो परीक्षा केन्द्र संवेदनशील थे वहां का भी जायजा लेते हुए परीक्षा को नकलरहित व शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के दृष्टिगत सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
एसडीएम नीरज ने बुधवार को 12वीं की परीक्षा के तहत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़, राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल गदौली में स्थापित परीक्षा केन्द्रों का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगला राजपुतान जोकि संवेदनशील परीक्षा केन्द्र है उसका भी जायजा लेते हुए व्यवस्थाएं जांची। उन्होंने इस सैंटर में सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस तैनात करने के निर्देश दिए ताकि परीक्षा को सफलपूर्वक आयोजन करवाया जा सके।
उन्होंने इस दौरान परीक्षा केन्द्रों के नजदीक जो दुकानें हैं उनके दुकानदारों को सचेत किया कि वे परीक्षा के दौरान किसी भी अप्रिचित व्यक्ति को अपनी दुकान में न बिठाएं। यदि इस प्रकार का कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें। खण्ड शिक्षा अधिकारी नारायणगढ़ राकेश कुमार ने बताया कि उपमंडल नारायणगढ़ में 16 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं और परीक्षा को नकलरहित व शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए गये हैं।