एसडीएम डॉ0 वैशाली शर्मा ने शहजादपुर बाजार का किया निरीक्षण

अम्बाला / 15 मई / न्यू सुपर भारत
एसडीएम डॉ0 वैशाली शर्मा ने शहजादपुर बाजार में निरीक्षण किया और जो लोग बिना मास्क के मिले उनके चालान किए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी को लोग हलके में न लें और सावधानी रखकर अपना बचाव करें। कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी वेव मानव जीवन के लिए संकट खड़ा कर रही हैं। इसके प्रसार को रोकने के लिए ही सरकार द्वारा महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा 17 मई सुबह 5 बजे तक लागू किया गया है। इसलिए यह आवश्यक है कि सभी लोग सरकार द्वारा जारी निर्देशों एवं हिदायतों का पालन करें।
उन्होनें कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति लोग सचेत रहें और सुरक्षित रहें। इसके लिए ही निरीक्षण कर लोगों को कोविड-19 के प्रति लापरवाही न बरतने के लिए कहा जा रहा हैं। उन्होनें कहा कि मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग रखना तथा हाथों को नियमित रूप से साबुन पानी से धोंना या सैनिटाईजर का प्रयोग करना ऐसे नियम है जिनका पालन करके व्यक्ति बीमार होने से बच सकता हैं। बीमार होने की बजाए लोग नियमों का पालन करें और सावधानी रखें।
बाजार में निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने सब्जी, फलों की रेहड़ी पर भीड़ देखकर सब्जी विक्रेता को चेताते हुए कहा कि वह एक स्थान पर खड़े होकर सब्जी बेचने की बजाए, अलग-अलग मौहल्लों/कॉलोनियों में जाकर फल, सब्जी की बिक्री करें, जिससे एक स्थान पर भीड़ न हो। उन्होंने कहा कि मार्किट कमेटी से पास बनवाकर ही रेहड़ी संचालक फल सब्जी की बिक्री करें।
मार्किट कमेटी शहजादपुर के सचिव विनोद कुमार गोयल ने बताया कि शहजादपुर क्षेत्र में लगभग 125 लोगों के पास बनाए गए है, जोकि रेहड़ी पर शहजादपुर और आसपास के गांवों में फल, सब्जी बेचने का काम करते हैं। इस अवसर पर थाना प्रबन्धक विरेन्द्र वालिया भी मौजूद रहें।