एसडीएम ने शिव नंदीशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं व सुविधाओं का किया अवलोकन
टोहाना / 19 जून / न्यू सुपर भारत
उपमंडलाधीश गौरव अंतिल ने शनिवार को शिव नंदीशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नंदीशाला में पशुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं व सुविधाओं का बारिकी से अवलोकन किया और नंदीशाला के प्रधान से इस बारे विस्तार से जानकारी ली।
इसके साथ ही एसडीएम गौरव अंतिल ने दोपहर को अपने पूरे परिवार के साथ शिव नंदीशाला पहुंच कर गोवंशों को 25 क्विंटल हराचारा का अनुदान दिया। उन्होंने पूरी नंदीशाला का भ्रमण व निरीक्षण करते हुए शिव नंदीशाला में चल रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने नंदीशाला के प्रधान से बात करते हुए चारा व नंदीशाला में अन्य सुविधा की जानकारी ली।
इससे पहले वे 21 जून को मनाया जाने वाला 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की रिहर्सल में सुबह शिव नंदीशाला में आये और योग प्रशिक्षण लिया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को सुबह 7 बजे से 7.45 बजे तक कोविड-19 के नियमों की पालना के साथ आयोजित किया जाएगा और योगा कार्यक्रम में 50 से अधिक व्यक्ति भाग नहीं लेंगे।