एसडीएम ने की कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रबंधों की समीक्षा
टोहाना / 29 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
उपमंडलाधीश गौरव अंतिल ने कोरोना की स्थिति को लेकर गुरुवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना की स्थिति व संक्रमण फैलाव को रोकने के दृष्टिïगत किए गए प्रबंधों बारे में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली। उपमंडलाधीश ने बैठक में संक्रमण के फैलाव को रोकने की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तीन निजी हॉस्पिटल आरएमसी, संगम व संजीवनी हॉस्पिटल को कोविड हेल्थ केयर सेंटर बनाया गया है। तीनों हॉस्पिटल को समय-समय पर सेनिटाइज किया जाए।
उन्होंने ड्रग कंट्रोल अधिकारी को निर्देश दिए कि ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयों व आपूर्ति किए जाने वाली ऑक्सीजन का पूरा रिकार्ड मैनटेंन रखें। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को मिलकर एक टीम की तरह काम करना है। उन्होंने कहा कि कोरोना की इस संकट की घड़ी में हमारा उद्देश्य उपलब्ध संसाधनों से ही कोविड-19 मरीज के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाना है। उन्होंने एसएमओ डॉ. हरविंद्र सिंह सागु व एसएमओ डॉ. राजेश को कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण फैलाव के मद्देनजर हिदायतों की गंभीरता से पालना के लिए बनाई गई टीमें लगातार गश्त करें और नागरिकों को जागरूक किया जाए कि वे कोरोना बचाव उपायों की गंभीरता से पालना करें। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में आईसीयू, वैंटीलेटर तथा ऑक्सीजन पर कितने कोविड-19 मरीज हैं, की जानकारी नोडल अधिकारी के पास होनी चाहिए। इसके साथ ही कोविड-19 मरीज के लिए अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन, दवाई व अन्य आवश्यक सुविधाओं का ब्यौरा भी रखना है।