Site icon NewSuperBharat

एसडीएम कुलभूषण बंसल ने गांव मताना व फतेहाबाद में ई-गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया


फतेहाबाद / 2 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

उपमंडलाधीश कुलभूषण बंसल ने नायब तहसीलदार राजेश गर्ग, कानूनगो व हल्का पटवारी तथा संबंधित नंबरदारों के साथ शुक्रवार को गांव मताना, फतेहाबाद आदि किसानों के खेतों में जाकर सजरा-खसरा गिरदावरी रजिस्टर से मौके पर ई-गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया और फसलों का अवलोकन किया।

उन्होंने बताया कि सरकार के आदेशों की पालना में जिला में क्रोप बुकिंग चेकिंग का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए जिला भर में अनेक टीमों का गठन किया गया है। गठित टीम के सदस्य मौके पर किसान के खेत में जाकर क्रोप बुकिंग चेकिंग का कार्य कर रही है।


एसडीएम कुलभूषण बंसल ने किसानों से फसल विविधिकरण व किसानहित में चलाई गई योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने किसानों से कहा कि वे कम लागत में अधिक पैदावार वाली फसलों का उत्पादन कर बढ़ावा दें, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति और ज्यादा मजबूत हो सके।

उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि किसान 5 व 6 अपै्रल को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल का पंजीकरण अवश्य करवाएं ताकि किसानों को योजना का लाभ मिल सके। पोर्टल पर पंजीकृत किसान की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। इसलिए किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ लेने के लिए अपनी फसलों का पंजीकरण पोर्टल पर अवश्य करवाएं।

Exit mobile version