टोहाना / 17 अगस्त / न्यू सुपर भरत
उपमंडलाधीश अनिल कुमार दून ने अधिकारियों के साथ बुधवार को समैण गांव के लिए प्रस्तावित बस अड्डा निर्माण की जमीन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम श्री दून ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से बस स्टैंड के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
एसडीएम ने बताया कि समैण गांव में बस स्टैंड बनाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन द्वारा बस स्टैंड के लिए जमीन का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड बनाए जाने के लिए सभी मापदंड को पूरा करने वाले स्थल का जायजा लिया जा रहा है। एसडीएम ने नायब तहसीलदार रमेश कुमार से जमीन से संबंधित सभी दस्तावेज की जानकारी ली।
एसडीएम ने कहा कि नए बस स्टैंड के लिए जल्द ही जमीन को फाइनल कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार रमेश कुमार सहित परिवहन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।फ़ोटो कैप्टन: टोहाना। गांव समैण में नया बस स्टैंड निर्माण को लेकर निरीक्षण करते एसडीएम अनिल कुमार दून।