January 9, 2025

एसडीएम ने डांगरा रोड पर बनाए जा रहे बाईपास का किया निरीक्षण

0

टोहाना / 23 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

डांगरा रोड पर बनने वाले बाईपास जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। बाईपास पर जमीन को लेकर कुछ समस्याएं आ रही हैं जिसको दुरस्त कर लिया गया है। एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने बुधवार को डांगरा रोड पर बनाए जा रहे बाईपास का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हरियाणा परियोजना भूमि समेकन (विशेष उपबन्ध) अधिनियम, 2017 की धारा 10 के तहत हिसार सडक़ को रतिया सडक़ से जोडऩे के लिए बाईपास के निर्माण के दौरान शेष रह गए भूखण्डों को समेकित करने हेतु निजी भूमि के मालिक जो समेकन स्कीम के अधीन हकदार से भूमि का कब्जा लिया गया।

उन्होंने बताया कि सडक़ निर्माण के लिए जमीन से संबंधित बाधा आ रही थी जिसको दुरस्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरा बाइपास बनकर तैयार हो जाएगा। बाईपास का निर्माण कार्य पूरा होने से शहर को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। हिसार से भूना व रतिया रोड से जाने वाले वाहनों को शहर में नहीं आना पड़ेगा।इस दौरान एसडीई विजय शर्मा, पार्षद सतीश कुमार व सतनाम सिंह, जेई यदुवीर सिंह, रामेहर, सुभाष, पवन कुमार, परवीन कुमार, प्रदीप कुमार व प्रीत पाल पटवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *