January 6, 2025

एसडीएम हितेश ने अम्बाला क्लब में किया स्विमिंग पूल एवं सिंथेटिक कोर्ट का शिलान्यास

0

अम्बाला / 28 अगस्त / न्यू सुपर भारत

अम्बाला शहर में माडल टाऊन स्थित अम्बाला क्लब में शहर के एसडीएम एवं क्लब एडमिनिस्ट्रेटर आईएएस हितेश मीना ने आज रविवार को क्लब में स्विमिंग पूल एवं सिंथेटिक कोर्ट का शिलान्यास किया। इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि स्वीमिंग पूल व सिंथेटिक कोर्ट के बनने से सदस्यों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि यह  सदस्यों की लंबे समय से मांग थी जिस पर यह निर्णय लिया गया और आज इसका शिलान्यास किया गया है। उन्होंने बताया कि यह पूल राष्ट्रीय मानकों के अनुसार एवं सिंथेटिक कोर्ट अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाया जा रहा है। इस अवसर पर क्लब संचालन कमेटी सदस्य अरविंद सिकरी एवं रोहित गुप्ता के साथ क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

क्लब में इस समय सदस्यों को बैडमिंटन, बिलियड्र्स, टेबल टैनिस, कार्ड रूम , रेस्टोरेंट, बार  आदि कई सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है व सभी पुरानी बिल्डिंग्स का जीर्णोद्धार किया जा रहा है । सभी नए हाल वातानुकूलित किए गए हैं। क्लब में सभी गतिविधियां एवं कार्यक्रमों का नियमित संचालन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *