Site icon NewSuperBharat

एसडीएम डॉ. वैशाली शर्मा ने दी जानकारी, नारायणगढ़ के हुड्डा सैक्टर 4 को मैक्रो कंटेनमैंट के लिए किया गया डी-नोटीफाईड

नारायणगढ़ / 25 मई / न्यू सुपर भारत

डिजास्टर मैनेजमैंट अथोरिटी के चेयरमैन एवं डिस्ट्रीक मैजिस्ट्रेट अम्बाला अशोक कुमार शर्मा ने आदेश जारी कर नारायणगढ़ के हुड्डा सैक्टर-4 को मैक्रो कंटेनमैंट जोन के लिए डी-नोटीफाईड किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि नारायणगढ हुड्डा सैक्टर-4 में पोजीटीव केस आने के बाद डिजास्टर मैनेजमैंट अथोरिटी के चेयरमैन एवं डिस्ट्रीक मैजिस्ट्रेट अम्बाला अशोक कुमार शर्मा द्वारा आदेश जारी कर सैक्टर 4 हुड्डा को मैक्रो कंटेनमैंट जोन बनाया गया था।

जिससे कि कोविड-19 महामारी को फैलने से एवं प्रसार को रोका जा सके। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में डोर टू डोर एक्टिवीटी की गई और आईएलआई तथा एसएआरआई के रोगियों को स्क्रीन्ड और सैंपल लिए गये तथा अब उपरोक्त क्षेत्र में पोजीटीव केसों में कमी आई है। जिसके उपरांत डिजास्टर मैनेजमैंट अथोरिटी के चेयरमैन एवं डिस्ट्रीक मैजिस्ट्रेट ने इन क्षेत्रों को सील नहीं करने और डी-नोटीफाईड करने के संबध में आदेश जारी किए हैं।

Exit mobile version