एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार ने किया डीघल व बरहाना का दौरा- एसडीएम बोले, फसल गिरदावरी पर आधारित आंकड़े किसान हितैषी नीति निर्धारण में मददगारबेरी
झज्जर / 3 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार ने शनिवार को बेरी तहसील के गांव डीघल व बरहाना के खेतों में पहुंचकर रबी की फसल की राजस्व विभाग द्वारा की गई ई गिरदावरी की जांच पड़ताल की। उन्होंने मौके का मुआयना करते हुए विभागीय कर्मचारियों द्वारा तैयार किए गए गिरदावरी रिकार्ड का खेतों में खड़ी फसलों के साथ मिलान किया। गौरतलब है कि सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए डीसी जितेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा ई गिरदावरी की जांच पड़ताल खेतों में पहुंचकर की जा रही है।
एसडीएम बेरी ने खेतों में जाकर जांच पड़ताल के दौरान राजस्व विभाग के कर्मचारियों से कहा कि गिरदावरी बहुत महत्वपूर्ण कार्य है इसलिए यह कार्य शत-प्रतिशत ठीक होना चाहिए। सरकार द्वारा गिरदावरी के माध्यम से एकत्रित आकड़ों के आधार पर किसान हितैषी नीति बनती है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा प्रत्येक फसल चक्र यानि रबी और खरीफ की फसल की गिरदावरी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को रिपोर्ट भेजी जाती है।
गिरदावरी रिपोर्ट में सही आकड़े आएं इसके लिए ई-गिरदावरी प्रणाली अपनाई गई है। राजस्व विभाग के कर्मचारियोंं को ई-गिरदावरी के लिए प्रशिक्षित किया गया है। पटवारी सजरे से किला नंबर देखकर आसानी से टैब में फसली ब्यौरा एकत्रित करते हैं और जिसकी जांच पड़ताल, गिरदावर, तहसीलदार व अन्य उच्च अधिकारियों द्वारा की जा रही है, ताकि फसली आंकड़ों की सही रिपोर्ट सरकार को भेजी जा सके।
एसडीएम ने रविंद्र कुमार ने राजस्व विभाग के कर्मियों के साथ बातचीत में कहा कि फसल गिरदावरी के माध्यम से एकत्रित आकड़ों के आधार पर फसल की खरीद, परिवहन, भंडारण सहित अन्य किसान हितैषी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि फसली रिकार्ड सिंचाई योजनाओं के क्रियान्वयन, बीज, खाद आदि की व्यवस्था करने मेंं भी सरकार को आसानी होती है।