टोहाना / 20 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को टोहाना के भगवान वाल्मीकि मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से पावन वाल्मीकि प्रकट दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में उपमंडलाधीश डॉ. चिनार चहल ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उपमंडलाधीश ने मंदिर के अंदर पूजा पाठ कर सात कन्याओं को लंगर करवाने के बाद लंगर का शुभारंभ किया।
इस मौके पर उन्होंने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि सृष्टि कर्ता भगवान महर्षि वाल्मीकि महाराज ने हमें बहुत ही अद्भुत ग्रंथ महाकाव्य रामायण दिया जिसमें हमें मानवता से आपसी प्रेम भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमें भी भगवान वाल्मीकि के हाथ की कलम को जीवन में अपनाकर शिक्षित होना चाहिए व सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देना चाहिए।
इस मौके पर तहसील कल्याण अधिकारी विकास कुमार, संजीव कुमार, सभा प्रधान विक्की कुमार, मनोज आदिवासी, रमेश कुमार, ज्ञानचंद, सुबे सिंह, पूर्व प्रधान राज कुमार, रॉकी कुमार, मास्टर सुनील कुमार, खुशीराम, रामनिवास, जसवंत सिंह, राजेश कुमार, दिपी कुमार आदि उपस्थित रहे।