टोहाना / 15 नवंबर / न्यू सुपर भारत
निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने बताया कि ब्लॉक समिति पद के लिए सही पाए गए उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र वापस लेने के निर्धारित समय के उपरांत सही पाए गए नामांकन पत्रों के अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। ब्लॉक समिति के कुल 25 वार्डों के लिए 112 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। 30 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापिस ले लिए गए हैं। उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापिस लेने के बाद शेष उम्मीदवारों को बीडीपीओ कार्यालय में चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए।
उन्होंने बताया कि ब्लाक समिति के वार्ड संख्या 2 से सर्वसम्मति से ब्लाक समिति सदस्य पद के लिए चुन लिया गया है। सरपंच व पंच पद के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापिस लेने के बाद शेष उम्मीदवारों को भी चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए सभी उम्मीदवारों से आह्वान किया कि वे चुनाव में आदर्श आचार संहिता की पालना करें और गलत कार्यों को बढ़ावा न दें। प्रशासन निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे पंचायती राज संस्था के चुनावों में बढ़ चढक़र हिस्सा लें और बिना लालच और बिना भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस दौरान बीडीपीओ नरेंद्र सिंह व नायब तहसीलदार रमेश कुमार भी मौजूद रहे।