शिमला / 25 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश के 260 मेधावी छात्रों को 5,000 रुपये बैंक खातों में जमा कराएगी। उच्च शिक्षा निदेशालय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की घोषणा को पूरा करने में जुट गया है। सभी जिलों के उपनिदेशकों से पात्र विद्यार्थियों के बैंक खातों और आधार नंबर की जानकारी मांगी गई है. मुख्यमंत्री ने 15 सितंबर को राजधानी शिमला के पीटरहॉफ में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2023 में पुरस्कृत हुए 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रत्येक छात्र को 5,000 रुपये देने की घोषणा की थी।
उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र लिखकर पुरस्कार विजेता छात्रों के नामों का बोर्ड की मेरिट सूची से मिलान करते हुए रिपोर्ट भेजने को कहा है। छात्रों से उनका बैंक खाता नंबर, आईएफएससी कोड और आधार नंबर भी मांगा गया है। परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन नंबर भी मांगे गए। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद सरकार मेधावी उम्मीदवारों के बैंक खाते में 5,000 रुपये जमा करेगी।