November 25, 2024

पुलिस अधीक्षक बद्दी कार्यालय सभागार में नालागढ़ उपमंडल के निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यो के लिए एक बैठक का किया गया आयोजन

0

नालागढ़ / 6 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

पुलिस अधीक्षक बद्दी कार्यालय सभागार में नालागढ़ उपमंडल के निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यो के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बीबीएन क्षेत्र के निजी स्कूलों में कोरोना वायरस के दृष्टिगत सरकार व प्रशासन द्वारा समय-समय पर दी जा रही के हिदायतों की अनुपालना सहित विभिन्न बिंदुओं बारे सिलसिलेवार चर्चा की गई।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार ने निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि वे संबंधित विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे तथा स्कूली बसों में जीपीएस सिस्टम स्थापित करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि निजी स्कूल संबंधित विद्यालयों में चौकीदार की नियुक्ति सुनिश्चित करें तथा विद्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से संबंधित रिकॉर्ड कायम किया जाए। बैठक में निजी स्कूलों को निर्देश दिए गए कि वह अपने विद्यालय में कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के चरित्र से संबंधित जांच भी सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्र में किसी भी अनपेक्षित अथवा अप्रिय घटना की स्थिति को रोका जा सके।

उन्होंने निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को यह भी निर्देश दिए कि विद्यालयों में छात्र छात्राओं को मानव तस्करी तथा भारतीय दंड संहिता 363 के संबंध में जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन करें ताकि स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार ने सभी बैठक प्रतिभागियों को निर्देश दिए की बैठक के दौरान चर्चा चर्चा किए गए सभी विषयों का पालन सुनिश्चित किया जाए अन्यथा संबंधित स्कूल प्रधानाचार्य अथवा प्रबंध निदेशक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *