January 10, 2025

बोर्ड परीक्षाओं में राजस्व विभाग को ओबजर्बर लगाने पर भड़का महासंघ

0

आदेश जल्द वापिस नही लिए तो शिक्षामंत्री व मुख्यमंत्री से करेगा शिकायत 

सुंदरनगर / 5 मार्च / राजा ठाकुर

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने जिला चम्बा में बोर्ड परीक्षाओं में राजस्व विभाग को ओबजर्बर लगाने संबंधी आदेशों पर भड़क गया है और ऐसे किए गए आदेशों की कड़ी निंदा की है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने कहा पटवारी व कानूनगो को बोर्ड परीक्षा में ओबजर्बर लगाना तर्कसंगत नहीं है। महासंघ ने ऐसे तर्कहीन आदेशों को तुरंत प्रभाव से वापिस लेने की मांग की है। महासंघ ने कहा कि इसे जल्द वापिस नही लिया गया तो महासंघ शिक्षामंत्री व मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करेगा। 

महासंघ की अगुवाई में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पवन मिश्रा, प्रांतध्यक्ष पवन कुमार एमहामंत्री विनोद सूद, उपाध्यक्ष जय शंकर, अतिरिक्त महामंत्री सुधीर गौतम, प्रदेश मीडिया प्रभारी दर्शन लाल कालिया, भीष्म सिंह, रविदत शर्मा, राजेन्द्र कृष्ण, जिला चम्बा से अनिल कुमार एचमन लालए बलदेव मिन्हास एमंडी के जिलाध्यक्ष भगत चंदेल, ऊना से सुशील मल्होत्रा, कांगड़ा से जोगिद्र शर्मा, जिला कुल्लू से चतर सिंह, बिलासपुर से ललित मोहन, हमीरपुर से अशोक कुमार, सिरमौर से विजय कंवर, सोलन से नरेंद्र कपिला, प्रकाश कौशल, कोषाध्यक्ष यशपाल, रूप लाल, शशी शर्मा, धनी राम, तजवीर, प्रदेश महिला विंग से मंजू चंदेल, चंचल लता, अनू कुमारी ने सामूहिक रूप से ऐसे आदेश कर नई परम्परा शुरू करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि हर विभाग की अपनी गरिमा होती है। जिसे किसी भी कीमत पर नुक्सान नही पहुंचाया जाना चाहिए। इस रूप में  शिक्षा विभाग के कार्यो में दुसरे विभाग की दखलंदाजी हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में शिक्षा से सम्बंधित हर कार्य के लिए प्रदेश के शिक्षक सक्षम है। इस तरह की गलत परम्परा का चलन चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आदेशों से प्रतीत होता है कि कल पेपर चैकिंग के लिए भी दुसरे विभागों से कर्मचारी लगाए जा सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *