अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं का किया बखान
चंबा / 11 जुलाई / न्यू सुपर भारत
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में विशेष प्रचार अभियान के तहत प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं व जन कल्याण के लिए आरंभ की गई नीतियों, कार्यक्रमों, उपलब्धियों और विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार को लेकर गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।
इस विशेष अभियान के तहत विभाग के साथ संबद्ध नाट्य दल आर्यन कला मंच उदयपुर,प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा, युवा किसान मंच टिकरी,मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप लेच और चंबा रंग दर्शन चंबा के कलाकारों द्वारा वर्तमान सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याण अर्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया।
आज विधानसभा क्षेत्र डलहौजी की ग्राम पंचायत किहार व सनूह, विधानसभा क्षेत्र भट्टियात की ग्राम पंचायत लाहडू व चुवााड़ी, विधानसभा क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत संचुई व खणी,विधानसभा क्षेत्र चंबा की ग्राम पंचायत बरौर व सुंगल और विधानसभा क्षेत्र चुराह की ग्राम पंचायत बैरागढ़ व देवीकोठी में कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस दौरान कलाकारों ने लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति के कल्याण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें अन्तर्जातीय विवाह, स्वरोजगार सहायता, दिव्यांग विवाह अनुदान,मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना व गृह अनुदान योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल है। इसके अलावा संस्कृतिक नाट्य दलों द्वारा गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ही नशा निवारण और कोविड से बचाव तथा पात्र लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए भी जागरूक किया।