February 22, 2025

नशा नहीं खेल चुनो को लेकर क्रॉस कंट्री रेस सम्पन्न

0

कुल्लू / 25 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़

एथलेटिक्संस संघ के अध्यक्ष डॉ गौरव भारद्वाज ने बताया कि आज जिला एथलेटिक्स संघ कुल्लू व कुल्लू पुलिस के तत्वधान से युवाओं में खेलों को बढ़ावा देने वह नशे से दूर रहने के लक्ष्य को लेकर नशा नहीं खेल चुनो के नाम से क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया!इस आयोजन के मुख अतिथि कूल्लू के डी एस पी प्रियांक गुप्ता रहे!उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस नशे के खात्मे को लेकर द्रिड संकल्प है और इस तरह के आयोजनों द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है!

आज की प्रतियोगिता में अंडर ट्वेंटी बॉयज वह गर्ल्स की रेस में लड़कों में सुनील प्रथम, मनमोहन ने दूसरा वह तीसरा स्थान रजनीश ने प्राप्त किया!वहीँ लड़किओं की रेस में रीता ने प्रथम, गायत्री ने दूसरा व् ज्योति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया!वहीँ ओपन केटेगरी में लड़कों में चंदर सिंह, दूसरा व् तीसरा स्थान अतुल ने प्राप्त किया! वहीँ ओपन लड़किओं की कैटिगरी में मेनका प्रथम गोदावरी दूसरे नम्बर वह नीलम तीसरे स्थान पे रही! 

इस अवसर पे सत्य मोहन स्कूल के एम् डी लेखपाल ठाकुर विशेष अतिथि रहे! उनके साथ युवराज वर्मा, रवि ठाकुर, निशान्त वर्मा, दवेंदर ठाकुर, नरेन्दर कुमार, अंजू बाला, खिमी राम, विजय कुमार,प्रताप, भीम सिंह, मनोहर लाल, ज्ञान प्रकाश, भोज्वांति वह आर टी टी आई के प्रशिक्षु उपसिथित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *