सेवर साईकिलिंग अभियान रैली पहुंची आईआईटी मंडी में
मंडी / 31 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
सेवर साइकिलिंग अभियान रैली जिसे अटल सुरंग के नार्थ पोर्टल से शनिवार 29 अक्टूबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था वह 30 अक्टूबर की सुबह को समशी, कुल्लू की कंडी टाप की खड़ी ढाल पर चढ़कर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मंडी पहुंची।
आईआईटी के छात्रों ने अभियान रैली में शामिल होने के लिये कटौला टॉप तक साइकिल चलाई, जहाँ से 20 साइकिल चालक एक साथ आईआईटी परिसर तक वापिस आए।अभियान के लीडर मेजर विक्रम तोमर ने आईआईटी छात्रों को कमीशन आफिसर के रूप में इंडियन आर्मी में शामिल होने के लिए तकनीकी स्नातकों के लिए प्रवेश के विभिन्न तरीकों के बारे में शिक्षित किया।
यह अभियान आईआईटी के छात्रों द्वारा एकता दिवस के उत्सव के समापन समारोह का भी हिस्सा बन गया।इस अवसर पर उन छात्रों का मार्गदर्शन प्रदान किया गया, जिन्होंने स्वेच्छा से भारतीय सेना में शामिल होने की इच्छा जताई थी ।