November 16, 2024

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान ***प्रो. राम कुमार ने हरोली में किया 151 कन्याओं का पूजन

0


ऊना/04 अक्तूबर /एनएसबी न्यूज़

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत नवरात्र के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने आज हरोली में 151 कन्याओं के लिए कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने की। कन्याओं को फल व खिलाने भी प्रदान किए गए।


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाओं व बेटियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने व उनके उत्थान के लिए प्रदेश सरकार ने विभिन्न प्रकार की योजनाएं व कार्यक्रम शुरू किए हैं ताकि उनका जीवन स्तर ऊपर उठाया जा सके। एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा कि हमारे समाज में सभी पुरूषों व महिलाओं की सोच सकारात्मक होनी चाहिए, जिस प्रकार हम बेटों को समाज में मान-सम्मान देते हैं वैसे ही बेटियों को भी समाज में एक बराबर मान-सम्मान दिया जाना चाहिए और यह तभी संभव होगा जब माता-पिता व समाज के प्रत्येक नागरिक की सोच सकरात्मक होगी। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में बेटों से आगे हैं।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत देश में सबसे पहले हरियाणा से की थी। जिला ऊना में लड़कियों का लिंगानुपात पहले से बेहतर हुआ है। कुछ वर्ष पहले तक ऊना जिला में लिंगानुपात की स्थिति चिंताजनक थी लेकिन अब अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस मामले पर व्यापक जागरूकता लाई, जिसका परिणाम है कि आज जिला में 0-6 वर्ष आयु वर्ग में लिंगानुपात को 875 से बढ़ाकर 923 कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश  सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण तथा बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बेटियों की शिक्षा और उनके व्यक्तित्व विकास के लिए अनेक प्रोत्साहन योजनाएं चलाई गई हैं।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बेटी है अनमोल योजना सहित पोषण अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। 
इस मौके पर मुख्यअतिथि ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  
इस अवसर पर डीएसपी हरोली अनिल मेहता, बाल विकास परियोजना अधिकारी अनिल कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी विवेक, पर्यवेक्षक आईसीडीएस हरोली हितेंद्र शर्मा, नीलम कुमारी, विपन कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *