November 24, 2024

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ललोदा में राष्ट्रीय सेवा योजना का जिला स्तरीय कैम्प का आयोजन

0

टोहाना / 9 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विधार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि एनएसएस को समाज कल्याण से जुड़ी योजनाओं में अपनी भागीदारी निभाते हुए अपनी भूमिका को और लोकप्रिय बनाना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के शिविरों से विद्यार्थियों के चरित्र का सर्वांगीण विकास होता है, इसलिए इस प्रकार के शिविरों में अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए। 

विकास एवं पंचायत मंत्री शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय ललौदा में जिला स्तरीय एनएनएस कैम्प में छात्रों को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में व्यक्तित्व के निर्माण के लिए विद्यार्थियों में रचनात्मक कौशल होना जरूरी है। राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरों में सहभागिता करने से व्यक्तित्व में निखार आता है। एनएनएस शिविर के माहौल से स्वयं सेवक काफी कुछ सीख सकते हैं। उन्होंने अवगुणों से दूर रहने का आह्वान करते हुए स्वयंसेवकों से कहा कि अनुशासन के दायरे में रहकर हमेशा भविष्य निर्माण के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। स्वयंसेविकों को इस शिविर में मिलने वाला ज्ञान अपने साथियों के साथ साझा भी करना चाहिए। देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करना चाहिए। उन्होंने शिविरार्थियों से शिविर में अनुशासन शालीनता से रहने की सीख दी। 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) छात्रों में सामाजिक सेवा के साथ-साथ राष्ट्र प्रेम के भाव भी पैदा करते है। छात्र खुद से पहले देश को आगे रखें और देश की उन्नति में अपना सहयोग दें। ज़रूरतमंद व्यक्ति की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। ऐसे लोगों की सेवा निस्वार्थ भाव से करनी चाहिए। यह सेवा का भाव हर व्यक्ति में जगाने की जरुरत है। इस तरह की भावना हमारे समाज को इकट्ठा करके रखती है। 

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवक सामाजिक कार्यक्रमों में जागरूकता के लिए काम करें। नशा, पर्यावरण, बीमारियों व अन्य सामाजिक विषयों पर जागरूक करने के साथ-साथ आज जरुरत यह है कि स्वास्थ्य के लिए भी जागरूकता अभियान चलाए।उन्होंने कहा कि सेवा सबसे बड़ा धर्म है, यह भाव हर किसी में पैदा होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *