झज्जर / 23 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
जिला स्तर पर दो दिवसीय गीता महोत्सव 2023 के अंतिम दिन शनिवार को श्रीमद्भागवत गीता की नगर शोभा यात्रा निकली गई। झज्जर शहर के कुलदीप सिंह चौक से आरंभ होकर नगर यात्रा चौपटा बाजार, मां वैष्णव मित्र मंडल चौक, मेन बाजार, बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर चौक, पुराना बस स्टैंड से शहीद रविंद्र छिक्कारा चौक होते हुए नगर यात्रा जहांआरा बाग स्टेडियम में बने गीता पुरम पहुंची। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने नगर शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर यात्रा की रवानगी से पहले कुलदीप सिंह चौक पर एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी परिसर में विभिन्न स्कूलों व गुरूकुल से आए छात्रों ने गीता के अष्टादश श्लोकों का उच्चारण किया।
नगर यात्रा की अगुवाई बैंड के साथ ढोल पार्टी, कच्ची घोड़ी नृत्य,बीन,ढोल व नगाड़ा पार्टी ने भी नगर यात्रा को भव्य बना दिया। नगर यात्रा के लिए श्री मदभागवत गीता को विशेष पालकी में रखा गया था। पालकी के साथ सरस्वती शिशु मंदिर बेरी सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने नगर यात्रा के दौरान श्लोक उच्चारण किया। नगर यात्रा का मेन बाजार व झज्जर शहर के विभिन्न हिस्सों में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने स्वागत किया।
नगर शोभा यात्रा में शामिल गुरूकुल झज्जर के आए आर्य वीर दल ने योगाभ्यास, पुरातन युद्धशैली, लाठी व भाला चलाने आदि कलाओं का प्रदर्शन किया। नगर यात्रा में रावमावि व राकवमावि सहित जिला के विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने भागीदारी की। नगर शोभा यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। पुराने बस स्टैंड के समीप पूर्व मंत्री कांता देवी,भाजपा मंडल अध्यक्ष केशव सिंहल,गुलशन शर्मा ने पालकी पर पुष्प वर्षा की।इस अवसर पर एसडीएम झज्जर विशाल कुमार, डीईओ राजेश कुमार,डीईईओ सुभाष भारद्वाज, डीआईपीआरओ सतीश कुमार,एआईपीआरओ बेरी डा अश्विनी शर्मा, सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।