Site icon NewSuperBharat

सत्ती ने महिलाओं का किराया आधा, ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल माफ करने का किया स्वागत

ऊना / 26 मई / न्यू सुपर भारत

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने मंत्रिमंडल की बैठक में महिलाओं का आधा किराया माफ करने के फैसले का स्वागत किया है। सत्ती ने कहा कि अब महिलाओं का एचआरटीसी की बस में आधा किराया ही लगेगा।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की ओर से हिमाचल दिवस के अवसर पर 15 अप्रैल, 2022 को चंबा में घोषणा की गई थी, जिसे सरकार ने पूरा कर दिया है। सत्ती ने कहा कि कैबिनेट ने मुख्‍यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत महिलाओं को दो फ्री सिलेंडर देने का फैसला भी किया है।

इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की बिल पूरी तरह से माफ कर दिया है। इन सभी फैसलों के लिए सतपाल सिंह सत्ती ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया। सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार आम आदमी की चिंता करती है, इसीलिए राहत प्रदान करने के लिए निरंतर निर्णय लिए जा रहे हैं।

उन्होंने एसएमसी के तहत शिक्षकों का मानदेय अप्रैल माह से एक हजार रुपये बढ़ाने के फैसले का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भी पेट्रोल, डीज़ल तथा रसोई गैस के दामों में कमी की है, जिससे आम आदमी को राहत मिली है।

Exit mobile version