सत्ती ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 30 परिवारों को प्रदान की 7 लाख की आर्थिक सहायता
ऊना / 1 सितंबर / न्यू सुपर भारत
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने विश्राम गृह रक्कड़ में पात्र 30 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से लगभग 7 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि के चैक वितरित किए।इस मौके पर सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता रही है। उन्होंने बताया कि लोगों को चिकित्सीय इलाज़ व अन्य कार्यों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है।
सत्ती ने कहा कि पिछले साढे़ चार वर्षों में ऊना विधानसभा क्षेत्र के पात्र 400 लोगों को लगभग 2 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। सत्ती ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना और प्रदेश सरकार द्वारा हिमकेयर योजना क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के तहत प्रति व्यक्ति 5 लाख रूपये के निःशुल्क चिकित्सीय इलाज की सुविधा का प्रावधान हैं।
इसके अलावा राज्य सरकार ने वृद्धजनों के लिए सामाजिक सुरक्षा पैंशन में वृद्धि के साथ-साथ पात्रता के लिए आयुसीमा को भी कम किया है ताकि अधिक से अधिक लोगों को राहत पहुंचाई जा सके।इस अवसर पर उपाध्यक्ष नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा अजय सोनी, रायपुर सहोड़ां प्रधान रोहित कुमार, अबादा वराना प्रधान स्वर्णी देवी, उप प्रधान रायपुर सहोड़ां हरजीत सिंह, उप प्रधान बीनेवाल जीतराम, उप प्रधान लाल सिंगी हरबंस सैणी, पार्षद ऊना खामोश जैतक, समाजसेवी मोहन सिंह, हरीश कुमार व हरीश प्रभाकर सिंह अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।