January 14, 2025

सत्ती ने रावमापा बाल संतोषगढ़ को प्रदान किए कुश्ती के मैट

0

ऊना / 11 सितंबर / न्यू सुपर भारत

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने गत दिवस राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, संतोषगढ़ में 3 लाख 50 हजार लागत के कुश्ती के मैट प्रदान किए। इस दौरान लगभग 100 बच्चों को क्रिकेट, फूटबाल, हैंडबाल, बास्केटबाल व हाॅकी खेलों से संबंधित स्पोटर्स किट्स भी वितरित की गईं।

सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में खेल गतिविधियो को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न खेलो के मैट व खेल सामग्री प्रदान की जा रही है। इसी के तहत रावमपा बाल संतोषगढ़ में भी मैट व खेल सामग्री प्रदान की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश मे खेल सुविधाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियमों का निर्माण भी किया जा रहा है। उन्होने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों को भी अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।

खेल गतिविधियां न केवल शारीरिक मजबूती प्रदान करती हैं बल्कि स्वास्थ्य उत्तम रखने में भी सहायक सिद्ध होती हैं। सत्ती ने बताया कि स्कूल के गाउंड में 24 लाईटें स्थापित की गई हैं ताकि खिलाड़ी रात को भी खेलों की प्रेक्टिस कर सकें। इसके अलावा स्कूल में स्टेडियम के निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ का ऐस्टीमेट तैयार कर सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि स्कूल का भवन भी काफी पुराना व जर्जर है। ऊना में 8.44 करोड़ से निर्माणाधीन ब्वायज़ स्कूल की तर्ज पर संतोषगढ़ में भी ब्वायज़ स्कूल के लिए नए भवन का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही संतोषगढ़ के कन्या स्कूल को भी कबड्डी के मैट प्रदान किए जाएंगे। उन्होने बताया कि शहर के वार्ड नंबर 5 के पार्क के लिए स्थानीय लोगांे ने ओपन एयर जिम की मांग की है। इस पर उन्होने कहा कि डेढ माह के भीतर इस जिम का निर्माण कर जनता को समर्पित किया जाएगा।  

इस दौरान यहां कुश्ती का एक मैच भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष हरपाल ंिसह गिल, एमसी की अध्यक्षा निर्मला देवी, उपाध्यक्ष रजनीश चब्बा व सभी पार्षद, स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य उपिन्द्र सिंह, बीजेपी शहरी इकाई अध्यक्ष सुभाष सैणी, भाजयुमो अध्यक्ष अंकित कौशल, एमसी के जेई एमके शर्मा, मंडल सोशल मीडिया प्रभारी हेमंत सहोड़, हरमेश प्रभाकर सहित अन्य उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *