सत्ती ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 32 लाभार्थियों को प्रदान किए 8.20 लाख के चैक
ऊना / 25 जून / न्यू सुपर भारत
छठे राज्य वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने आज रक्कड़ स्थित विद्युत विभाग के विश्राम गृह में 32 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 8.20 लाख रूपये राशि के चैक वितरित किए। इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के कल्याण के लिए कार्य कर रही है और जरुरतमंदों की हर संभव सहायता करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री राहत कोष द्वारा जहां पात्र लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है, वहीं कल्याण विभाग सहित अन्य विभागां के माध्यम से अनेक कल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित कर रही है।
सत्ती ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का आर्थिक लाभ सीधा अंतिम छोर पर बैठे निर्धन तबके तक पहुंचे, इसके लिए सीधे लाभार्थी के बैंक खातों के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने वृद्धजनों के लिए सामाजिक सुरक्षा पैंशन में वृद्धि के साथ-साथ पात्रता के लिए आयुसीमा को भी कम किया है ताकि अधिक से अधिक लोगों को राहत पहुंचाई जा सके।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना व प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना द्वारा हर परिवार में घरेलू गैस कनैक्शन सुनिश्चित किया है। इसके अलावा आर्थिक तंगी के कारण कोई भी नागरिक गंभीर बीमारियों की स्थिति में इलाज करवाने से वंचित न रहे,
इसके लिए केन्द्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना आरम्भ की, जबकि इस योजना में कवर न होने वाले पात्र परिवारों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने हिमकेयर योजना संचालित कर एक बहुत बड़ी संख्या में लोगों को संजीवनी प्रदान की। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अशोक धीमान, भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार पठानिया, पार्षद इंदु बाला व कैप्टन चरणजीत सिंह तथा हरमेश प्रभाकर सहित अन्य उपस्थित रहे।