March 3, 2025

सत्ती ने भड़ोलियां खुर्द में किया 40 लाख से बनने वाली पेयजल योजना का भूमिपूजन

0

ऊना / 1 मई / न्यू सुपर भारत

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ग्राम पंचायत भड़ोलियां खुर्द में 40 लाख रुपये से बनने वाली पेयजल योजना का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जहां हर घर को नल के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की है, तो वहीं दूसरी और हर खेत को जल उपलब्ध करवाने के लिए सिंचाई योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है ताकि कृषि योग्य भूमि को पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि ऊना शहर में 5 रिग्गों को कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।

उन्होंने बताया कि रामपुर स्थित तीन रिग्गों से मलाहत में निर्माणाधीन पीजीआई सेटेलाईट सैंटर को पेयजल आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के दौरान भड़ोलियों खुर्द में चार मिनी ट्यूबवैल और 70 लाख से निर्मित सिंचाई योजना जनता को समर्पित की गई हैं। इसके अलावा 72 लाख रुपये की लागत से एक अन्य सिंचाई योजना का कार्य प्रगति पर है जिसे आने वाले डेढ़-दो माह में पूर्ण करके जनता को समर्पित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शहर वाली घट्टी से लवाणा मोहल्ला, हरिजन बस्ती होते हुए चंदलोक कॉलोनी तक 1.44 करोड़ से सड़क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इंदिरा स्टेडियम, ऊना में खेल मैंदान व होस्टल के सुधारीकरण पर 3 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। सत्ती ने कहा वर्तमान सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान समाज के प्रत्येक वर्ग के हित में अनेकों ऐतिहासिक निर्णय लिए और नई योजनाएं लागू कीं।

उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पैन्शन के दायरे में अधिक से अधिक लोगां को लाने के उद्देश्य से बिना आय सीमा के पैन्शन प्राप्त करने की आयु को 80 वर्ष के घटाकर वर्तमान में 60 वर्ष तक किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रां में अब लोगों को पेयजल के लिए कोई बिल नहीं देना होगा। इसके अलावा 125 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली खपत पर उपभोक्ताओं के बिल पूरी तरह से माफ करने से अनेकों प्रदेशवासियों को राहत मिलेगी। 

सिंह सत्ती ने कहा कि सरकार ने भवनों व अन्य ढांचागत सुविधाओं को ही सुदृढ़ नहीं किया है बल्कि सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए भी कई जनहित योजनाएं कार्यान्वित की हैं। जिला ऊना के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, इस दिशा में भी अनेकों कदम उठाए गए हैं। ऊना में 450 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पीजीआई सेटेलाइट सेंटर का निर्माण कार्य जारी है। जबकि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में 8 करोड़ रुपए की लागत से ट्रॉमा सेंटर बनाने और 20 करोड़ रुपए से मातृ-शिशु अस्पताल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।

उन्होंने बताया कि शहर में 22 करोड़ से मिनी सचिवालय, 29 करोड़ से रामपुर में सब्जी मंडी, 49 करोड़ से व्यावसायिक पुनर्वास केंद्र भवन और लगभग साढ़े तीन करोड़ की लागत से सर्किट हाउस के भवन का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इस मौके पर सत्ती ने सिंचाई योजना के लिए आठ मरले भूमि दान करने के लिए श्याल लाल को सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अशोक धीमान, वार्ड सदस्य उदयवीर, जल शक्ति विभाग के एसडीओ होशियार सिंह व जेई सुरजीत सिंह, अश्वनी शर्मा, मंगत राम, राजेश कुमार, फौजी राम, चरण दास, हरिकृष्ण, अमर नाथ, ओम प्रकाश, अनिल कुमार, सतीश कुमार, जंग बहादुर, राहुल शर्मा, कपिल, सनील सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *