November 15, 2024

सत्ती ने 60 लाख की सिंचाई योजना का किया शुभारंभ, 31 हेक्टेयर होगी भूमि

0

ऊना / 22 जून / न्यू सुपर भारत

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ग्राम पंचायत कुठार कलां में 60 लाख रुपए की लागत से निर्मित सिंचाई परियोजना का शुभारंभ किया। इस परियोजना से किसानों की 31 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। परियोजना के तहत 11 हौदियों, एक मुख्य टैंक, पंपिंग मशीनरी तथा पाइप लाइन का कार्य किया गया है।

 परियोजना के संबंध में जानकारी देते हुए सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि सिंचाई परियोजना से सैंकड़ों किसानों को फायदा होगा तथा उनकी आय में बढ़ौतरी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रयासरत है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान एफसीआई के माध्यम से पूरे प्रदेश में किसानों से 1 लाख क्विंटल से अधिक रिकॉर्ड गेहूं खरीदा गया, ताकि उन्हें कर्फ्यू के दौरान बाहरी प्रदेशों में न जाना पड़े और वह अपनी फसल का अच्छा दाम घर-द्वार के नजदीक ही हासिल कर पाएं।

उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त के रूप में 2 हजार रुपए भी बैंक खातों में डाले हैं, जिससे राज्य के 9 लाख से अधिक किसानों का फायदा मिला है। नंगड़ा में किए 46.50 लाख के भूमि पूजनसतपाल सिंह सत्ती ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगड़ा में हॉल, बरामदा व सीढ़ियों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया, जिस पर 40 लाख खर्च होंगे। साथ ही प्राथमिक पाठशाला नंगड़ा में 6.50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले दो कमरों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी किया। 

सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों में अच्छी व गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रही है। इसके लिए आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ किया जा रहा है और आधुनिक भवन बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऊना विस क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार पर्याप्त धन भेज रही है और इस धन से गुणवत्तापूर्ण कार्य किए जा रहे हैं।

उन्होंने ऊना की खुले दिल से मदद करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर जिप सदस्य अशोक धीमान, ग्राम पंचायत नंगड़ा की प्रधान अनु कुमारी, पूर्व प्रधान मलकीयत चंद, अधिशाषी अभियंता नरेश धीमान, उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा देवेंद्र चंदेल, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार, हरमेश प्रभाकर, एसडीओ होशियार सिंह भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *