February 23, 2025

सत्ती ने भड़ोलियां खुर्द में 70 लाख से निर्मित सिंचाई योजना का किया शुभारंभ

0

ऊना / 29 जनवरी / न्यू सुपर भारत

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ग्राम पंचायत भड़ोलियां खुर्द में 70 लाख रुपये से निर्मित सिंचाई योजना का विधिवत शुभारंभ किया। इस योजनां के संचालन से लगभग 24 हैक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई के लिए जल की आपूर्ति की जाएगी। 

इस अवसर पर सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जहां हर घर को नल के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की है, तो वहीं दूसरी और हर खेत को जल उपलब्ध करवानेे के लिए सिंचाई योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है ताकि कृषि योग्य भूमि को पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि ऊना शहर में 5 रिग्गों को कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इनमें से रामपुर स्थित तीन रिग्गों से मलाहत में निर्माणाधीन पीजीआई सेटेलाईट सैंटर को पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के दौरान भड़ोलियों खुर्द में चार मिनी ट्यूबवैल जनता को समर्पित किए गए हैं। सिंह सत्ती ने कहा कि सरकार ने भवनों व अन्य ढांचागत सुविधाओं को ही सुदृढ़ नहीं किया है बल्कि सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए भी कई जनहित योजनाएं कार्यान्वित की हैं। जिला ऊना के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, इस दिशा में भी अनेकों कदम  उठाए गए हैं। ऊना में 450 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पीजीआई सेटेलाइट सेंटर का निर्माण कार्य जारी है।

जबकि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में 8 करोड़ रुपए की लागत से ट्रॉमा सेंटर बनाने और 20 करोड़ रुपए से मातृ-शिशु अस्पताल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि शहर में 22 करोड़ से मिनी सचिवालय, 29 करोड़ से रामपुर में सब्जी मंडी, 49 करोड़ से व्यावसायिक पुनर्वास केंद्र भवन और लगभग साढ़े तीन करोड़ की लागत से सर्किट हाउस के भवन का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। बहुत जल्द यह परियोजनाएं पूरी कर ली जाएंगी। 

उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के तहत कामगार व मजदूर वर्ग सहित मध्यम आय वर्गीय लोगों का मात्र 365 रूपये के प्रीमियम पर परिवार पांच लोगों का 5 लाख रूपये तक का चिकित्सा बीमा हो जाता है जिससे किसी भी गंभीर बीमारी की स्थिति में इलाज के लिए गरीब को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने पंचायत प्रधानों, जन प्रतिनिधियों व भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे।

उन्होंने बताया कि हिमकेयर पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है तथा 31 मार्च से पूर्व पंजीकरण करवाना सुनिश्चित कर लें। इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने पर पांच लाख रुपये तक के निःशुल्क उपचार किया जाएगा। योजना के तहत ऊना जिला के 24 अस्पताल पंजीकृत हैं। इसके अलावा गंभीर बीमारियों से ग्रसित पात्र लोगों को सहारा योजना के तहत प्रतिमाह तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अशोेक धीमान, पार्षद डाॅ सुभाष सैणी, ग्राम पंचायत प्रधान गुरबचन सिंह, वार्ड पंच करण, पूर्व वार्ड पंच अश्विनी कुमार, बूथ अध्यक्ष ओम प्रकाश, मास्टर सतीश, लंबरदार रिपन कुमार, महामंत्री शहरी इकाई शुभम सैनी, शहरी इकाई अध्यक्ष साहिल बाली, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रवि जैलदार, एक्सईएन नरेश धीमान, एसडीओ होशियार सिंह, 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *