November 25, 2024

सत्ती ने रायपुर सहोड़ां में 90 लाख रूपये से निर्मित सिंचाई योजना का किया शुभारंभ

0

ऊना / 29 जून / न्यू सुपर भारत

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ऊना विधानसभा के तहत ग्राम पंचायत रायपुर सहोड़ां में 90 लाख रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना रायपुर बाड़े का शुभारंभ किया। इस योजना के जल भंडारण टैंक की क्षमता 1 लाख लीटर है और इससे 36 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलेगी।इस अवसर पर सत्ती ने अपने संबोधन में कहा कि ऊना विस क्षेत्र के प्रत्येक घर को नल से स्वच्छ जल और हर खेत को सिंचाई योग्य जल पर्याप्त मात्रा में मिले

इसके लिए पेयजल और सिंचाई योजनाओं का निरंतर विकास किया जा रहा हैं। सत्ती ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में आज प्रदेश का प्रत्येक गांव विकास पथ पर अग्रसर है। विभिन्न विकास योजनाओं के माध्यम से गांवों की तस्वीर बदल रही है। गांव भी अब शहरों की भांति हर सुविधा से परिपूर्ण हो रहे हैं। सत्ती ने बताया कि रेलवे क्रोसिंग के समीप 48 लाख से सिंचाई योजना का निर्माण किया गया है जिसका लाभ इलाके के लोगों को मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 8 में पंचायत घर से हरिजन बस्ती से होते हुए रेलवे लाईन तक 21 लाख से गली का निर्माण किया गया है और इसके शेष बचे कार्य को पूर्ण करने के लिए 18.40 लाख का टैंडर भी हो गया है। उन्होंने बताया कि 12.60 लाख से हाई स्कूल कर चारदीवारी बनाई गई है। उन्होंने बताया कि 24.81 लाख से डिस्पैन्सरी बनाई गई है। इसके अलावा ग्राम पंचायत रायपुर सहोड़ां में 14.50 लाख से पंचायत घर और 5.1 लाख रुपये से महिलामंडल भवन का निर्माण भी किया गया है।

उन्होंने बताया कि सामुदायिक भवन 3 लाख रुपये से शौचालयों का निर्माण किया गया है जबकि 5 लाख रुपये से किचन के निर्माण का कार्य शुरु कर दिया गया है। इसके अलावा सामुदायिक भवन की मरम्मत के लिए 3.50 लाख रुप्ये स्वीकृत हो चुके हैं।सत्ती ने बताया कि रायपुर बाड़े में गऊशाला के निकट मिनी स्टेडियम के निर्माण के लिए 84 लाख रुपये का एस्टीमेट बनाया गया है।

इसके अलावा सराय में पेवर ब्लॉक्स के लिए 5 लाख व शौचालयों के लिए 2.10 लाख और खट्टा मोहल्ला में गंदे पानी की निकासी के लिए 1.80 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है। सत्ती ने बताया कि रायपुर के 130 लाभार्थियों को बुढ़ापा व विधवा पैन्शन प्रदान की जा रही है। इसके अलावा 60 प्लस आयु वर्ग के 170 पात्र लोगों के पैन्शन के फार्म भरकर स्वीकृति हेतु भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बिना आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पैन्शन की आयु को घटाकर 60 वर्ष किया गया है।

इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जय राम ठाकुर ने 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली व एचआरटीसी बसों में महिलाओं को किराए में 50 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय बहुत सराहनीय कदम है जिसका लाभ लोगों को अगले माह से मिलना आरंभ हो जाएगा।इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल,

बीडीसी सदस्य कांता देवी, नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के उपाध्यक्ष अनिल सोनी, कांगड़ा बैंक के निदेशक बलवंत ठाकुर, प्रधान रोहित कुमार, उपप्रधान हरजीत सिंह, वार्ड सदस्य अरुण कुमार, मोनिका शर्मा व प्रेमलता, छतरपुर के उपप्रधान अनिल कुमार, एसडीओ आईपीएच पवन कुमार, अंबिका दत्त, अमित कुमार, हिमांश व अशोक कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *